गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : नगर कांग्रेस कमेटी गौचर की ओर से हरेला कार्यक्रम तहत स्वतंत्रता के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुष्यतिथि पर पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिदोली रोड पर पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि वर्तमान में पौधों के रोपण के साथ संरक्षण कर पर्यावरण का संवर्धन किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध होना होगा।
इस मौके इन्दू पवांर, सुनील पवांर, जगदीश कनवासी, महावीर नेगी, एलएम राज और अजय किशोर भण्डारी आदि मौजूूूद थे।