चारों धाम में आज पहुंचे 16316 तीर्थयात्री
उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अनुसार 21 अक्टूबर को चार धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 1785
(2) श्री केदारनाथ धाम -10750 (हेली यात्री सहित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1150
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 2631
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 16316
18 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 212933
1-21 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 14836
चारों धामों श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री की यात्रा जारी है।
चारधाम यात्रा हेतु अब http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की यह हैं तिथियां
(1)श्री बदरीनाथ -20नवंबर
(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर
(3) श्री यमुनोत्री -6 नवंबर
(4) श्री गंगोत्री -5 नवंबर
पंच केदार
- श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर
- श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर
- श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर