खेल

अब कोरोना वायरस की चपेट में आए लिवरपूल के दिग्गज फुटबॉलर

दुनियाभर में कोरोना का कहर इस कदर बरप रहा है कि, आम लोगों के साथ खास लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। दुनियाभर में कई दिग्गजों के बाद अब लिवरपूल के दिग्गज सर केनी डालग्लिश (Sir Kenny Dalglish) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

डालग्लिश के परिवार ने एक बयान में कहा कि केल्टिक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले 69 साल के पूर्व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्ट्राइकर को कोरोना वायरस की जांच के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


इससे पहले, लीड्स यूनाइटेड ने कहा कि उसके पूर्व खिलाड़ी नॉर्मन हंटर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 76 साल के हंटर 1996 में फीफा विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
बता दें कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केनी डालग्लिश ने स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डालग्लिश लिवरपूल से खेलते हुए तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में कामयाब रहे और बाद में क्लब के कोच भी बने थे। डालग्लिश ने लिवरपूल की ओर से खेलते हुए 515 मैचों में कुल 172 गोल करने में सफल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share