जमीनी विवाद में
उत्तराखण्ड

जमीनी विवाद में साधु ने कर दी साथी की हत्या

जमीनी विवाद में

देहरादून। मंडल की जमीन को लेकर हुए विवाद होने पर एक साधु ने अपने दोस्त को दर्दनाक मौत दे दी। साधु ने अपने दोस्त साथी को हथौड़े से मार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों साधुओं को सोमवार की शाम को एक साथ देखा गया था।

जानकारी के अनुसार साधु रामदास और मलरेड्डी निवासी चैरूपपाली निकट ग्राम पंचायती एट चैंपैथ नालगूड़ा तेलंगाना हाल निवासी बद्रीनाथ वर्ष 2013 से एक दूसरे से परिचित थे। ये दोनों 2017 से दोस्ती के चलते बद्रीनाथ में निवास कर रहे थे।

बदरीनाथ थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग बद्रीनाथ स्थित संत कुटिया के प्रबंधक पूरन सिंह राणा ने बताया कि उनकी कुटिया में एक साधु ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है।

बताया कि उनकी कुटिया 14 नंबर में निवास कर रहे साधु मलरेड्डी नवीन रेड्डी और कुटिया संख्या 15 में रहने वाले साधु सुनकरा रामदास दोनों दिनरात एक साथ रहते थे। ये दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और दिन रात साथ ही रहते थे।

प्रबंधक पूरण सिंह राणा ने सोमवार शाम को भी दोनों को एक साथ देखा था। लेकिन आज दोनों की कुटिया के ताले बंद थे। जिसपर वे उन दोनों का इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर तक दोनों का कुछ अता-पता नहीं था।

जमीनी विवाद में हथौड़े मार कर की हत्या

जब दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के समय साधु मलरेड्डी कुटिया परिसर में अकेले आया तो प्रबंधक राणा ने उससे साधु रामदास के बारे में पूछा। इस पर मलरेड्डी घबरा गया।

उसने प्रबंधक को यह बताया कि उसने कल रात अपनी कुटिया में साधु राम दास की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी है और उसका शव उसके कमरे में ही पड़ा हुआ है।

यह सुनकर प्रबंधक हैरान रह गये और उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। हत्या की वजह पूछे जाने पर साधु मलरेड्डी ने बताया कि मंडल में जो भूमि है वह उसे बेचना चाहता है लेकिन साधु रामदास उस जमीन को बेचने में अड़चन डाल रहा था। जबकि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। इसलिए उसने गुस्से में साधु रामदास की हत्या कर दी।

आरोपी साधु ने अपना जुर्म खुद ही स्वीकार कर लिया। हत्यारोपी ने अपने कमरे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share