चमोली: बर्फवारी से पैदल मार्ग के बाधित होने रोकी गई हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा मंगलवार का सुचारु हो गई है। जिसके बाद मंगलवार को यहां 26 सौ तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब पहुंचकर गुरुद्वारे में मत्था टेका।
रविवार देर शाम से हुई बर्फवारी के बाद हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकुड़ी से हेमकुंड साहिब तक 1 फिट बर्फ जम गई थी। जिसके बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यहां यात्रा को रोक दिया गया था। जिसके चलते सोमवार को पूरे दिन पैदल मार्ग पर आवजाही बंद रही। मंगलवार को मौसम सामान्य होने और पैदल मार्ग से बर्फ के पिघलने के बाद यहां यात्रा सुचारु कर दी गई है। गोविंद घाट गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मैनेजर सेवा सिंह ने बताया कि मंगलवार को घांघरिया में रोके गये 26 सौ श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे। जबकि गोविंदघाट से मंगलवार को को 6 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के बेस कैम्प घाघरिया पड़ाव पहुंच गये हैं।