अपराध उत्तराखण्ड

जाली नोटों के साथ पुलिस आरक्षी सहित 4 गिरफ्तार

  • चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रा काल में जाली नोटों की बड़ी खेप खपाने की फिराक में था गिरोह

नई टिहरी : जिले में पुलिस ने जाली नोट चलाने के मामले में दिल्ली पुलिस के जवान के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते हैं।

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बुधवार को थाना देवप्रयाग को सूचना मिली कि कुछ लोग जाली नोट देकर खरीदारी कर रहे हैं । जिस पर प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। थाना देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग के पास पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने वाहन रोककर वाहन में सवार सचिन (35) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा,  हितेश (22) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा,  दीपक कुमार (35) पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा, मोहित (29) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा की तलाशी ली। इस दौरान उनके पास 200 के 4 नोट बरामद किये गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 489 ए,बी,सी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरोह चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर जाली नोट चलाने की योजना बनाई थी। आरोपी सचिन दिल्ली पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। पुलिस टीम में कांस्टेबल राजकुमार, रविंद्र चौहान शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share