चमोली : राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिये भले ही प्रवेशोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन सरकारों की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर कोई गम्भीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।
ऐसी ही अनदेखी की मार चमोली जिले के राजकीय इंटर काॅलेज चैनघाट में अध्ययनरत 425 छात्र-छात्राएं भी झेल रहे हैं। शासन की ओर से वर्ष 2017-18 में इस विद्यालय को माध्यमिक स्तर से इंटर स्तर पर उच्चीकृत किया गया लेकिन उसके बाद से विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ताओं के तीन, सहायक अध्यापक का एक तथा लिपिक संवर्ग के पद खाली पड़े हुए हैं। वहीं विद्यालय में विज्ञान वर्ग में के शिक्षक की तैनाती भी नहीं की गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों के भविष्य को लेकर सरकार की संवेदनशीलता को समझा जा सकता है।
पीटीए अध्यक्ष गोविंद सिंह, ग्राम प्रधान रामणी सूरज पंवार, मकर सिंह, कुंवर राम, सोहन सिंह, देवेंद्र सिंह व लाल सिंह का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। ऐेसे में पीटीए शिक्षकों की तैनाती को लेकर आगामी 20 मई से आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है।