उत्तराखण्ड

एबीवीपी ने किया प्रर्दशन, एनएसयूआई ने फूका पुतला

चमोली: श्रीदेव सुमन विवि की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के घोषित परिणामों को लेकर जिले के छात्रों में भारी आक्रोश बना हुआ है। जिसके लेकर शुक्रवार को जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर में प्रदर्शन किया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकताओं ने पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों व छात्रों का कहना है कि शत प्रतिशत उपस्थित के बावजूद विवि की ओर से छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखा कर बड़ी संख्या में अनुर्तीण किया गया है। जो विवि प्रशासन की लापरवाह कार्य प्रणाली को प्रदर्शित कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शीघ्र पुर्नमूल्यांकन कर परीक्षा परिणामों में सुधार की मांग की है। उन्होंने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
एबीवीपी की ओर से किये प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत, प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, जिला संयोजक आयुष अटवाल, अजय भंडारी, पवनेश रावत, दीपक बिष्ट, पंकज कुमार, अमित ठाकुर, नेहा रावत, अमृता ठाकुर, धीरज राणा, आयुष गौड आदि मौजूद थे। जबकि एनएसयूआई की ओर से किये किये विरोध प्रदर्शन के दौरान नितिन नेगी, पवन कुमार, अमित, योगेश चंद्र और अजय आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share