उत्तराखण्ड

मंदोदरी और लीला के समर्थन में हेलंग पहुंची आंदोलनकारी महिलाएं

चमोली : राज्य भर के आंदोलनकारी संगठनों की महिलाओं ने हेलंग पहुंचकर मंदोदरी देवी और लीला देवी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने पीड़ितों को उनके चारापत्ती की समस्या को लेकर किये जा रहे संघर्ष में सहयोग का भरोसा दिलाया है।

राज्यभर से क्षेत्र में पहुंची आंदोलनकारी महिलाओं ने जँहा जोशीमठ में रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को एकजुट होकर जल, जंगल और जमीन को लेकर संघर्ष के लिए जागरूक किया। वंही मंदोदरी देवी के घर हेलंग पहुंची। जहां आयोजित सभा में उत्तराखंड महिला मंच की केन्द्रीय संयोजक कमला पंत, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में हिन्दी की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. उमा भट्ट, गंगा असनोड़ा थपलियाल, पर्यावरणविद डॉ.रवि चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में महिलाओं की भागीदारी को भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन वर्तमान में जल विद्युत परियोजना को सहयोग करने के लिये प्रशासान की ओर की गई कार्रवाई महिलाओं को लेकर सरकार और प्रशासन की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने मंदोदरी देवी और लीला देवी को मामले में पुख्ता कार्रवाई होने तक संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर राजीव लोचन साह, भाकपा (माले) के राज्य कमेटी सदस्य अतुल सती, इन्द्रेश मैखुरी, निर्मला बिष्ट, शिवानी पांडेय, माया चिलवाल, भवानी देवी, हेमा रौतेला, कलावती साह, पूर्वी देवी, अनीता देवी, मधुबाला कांडपाल, रेशमा, अनूप नेगी, धार्मेंद्र राणा, पद्मा गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share