उत्तराखण्ड

चमोली में हरेला पर प्रशासन के साथ ही छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे

चमोली: जिले में जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग के साथ ही सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों और स्कूलों में हरेला पर्व पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों के दौरान जिले में चारा पत्ती वाले पौधों के साथ ही फलदार पौधों का भी रोपण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मचारियों ने रोपित पौधों के संरक्षण की शपथ ली।
गोपेश्वर में जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व सीडीओ वरुण चैधरी ने पौध रोपण कर लोगों से पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग की बात कही। वहीं दूसरी वन पंचायत गोपेश्वर व नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली ने पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट के नेत्ृत्व में अखरोट, अनार, चूरा, भमोरा, हरड़, वहेडा, पीपल, चंदन आदि के पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में श्री रामचन्द्र भट्ट विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, नर्सिंग काॅलेज गोपेश्वर, पीजी काॅलेज गोपेश्वर, ब्रहमकुमारी विवि ने केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, विधिक सेवा प्राधिकरण, राइका गोदली, जीआईसी नैल सांकरी, महाविद्यालय घाट सहित विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण अभियान आयोजित किये गये। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी गोपेश्वर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर हरेला पर्व पर पौध रोपण किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता डीपी पुरोहित, सभासद नवल भट्ट, केदारनाथ उप वन संरक्षक इन्द्र सिंह नेगी, उप वन संरक्षक एनबी शर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share