- पार्षदों ने पेयजल निगम कार्यालय पर काटा जमकर बबाल।
चमोली : जिले में बारिश शुरू होने के बाद से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दूषित पेयजल आपूर्ति के विरोध में नगर पालिका पार्षदों ने पेयजल निगम कार्यालय पर तालाबन्दी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने यंहा जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने शीघ्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति न किये जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरूवार को नगर पार्षद नवल भटट, उपेंद्र भंडारी, उमेश सती, राजेंद्र लाल, प्रियंका बिष्ट, नगर अध्यक्ष संजय कुमार व विपिन्न कंडारी ने जल निगम कार्यालय पहुंच कर कहा कि पिछले कुछ समय से आए दिन क्षेत्र में बारिश का क्रम चला हैं। ऐसे में अमृत गंगा में सिल्ट व गंदगी बहकर आ रही हैं। कहा कि नगर में पयजल योजना में फिल्टर न होने से नगर के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों को रोग होने की संभावना बढ गई हैं। कहा कि जल्द ही विभाग के द्वारा फिल्टर नहीं लगाया जाता हैं तो कडा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।