चमोली : उत्तराखण्ड शासन की ओर से राज्य के 4 राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालयों के विलय पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें, सरकार की ओर से जोशीमठ सहित राज्य के चार अन्य जिलों में संचालित राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालयों में विलय के आदेश दे दिए गए थे। जिसे लेकर जँहा अभिभावकों की ओर से विरोध किया जा रहा था। वंही छात्र-छात्राओं की ओर से शनिवार से जोशीमठ तहसील परिसर में निर्णय के विरोध में धरना दिया जा रहा था। जिन्हें अब राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा था।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि शासन की ओर से सोमवार को राज्य के सभी राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालयों के विलय को रोकते हुए, विद्यालयों का यथावत संचालन के आदेश दे दिये हैं।