- तीर्थयात्री की गंभीर स्थिति को देख डीएम ने एअर लिफ्ट करवा एम्स में करवाया भर्ती
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे चमोली जिले के नंदनगर (घाट) का एक तीर्थयात्री घोड़े से लगी टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। तीर्थयात्री की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हेलीकाप्टर से एम्स में भर्ती करवाया दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने बताया कि चमोली के नन्दानगर निवासी विनोद कुमार (28) शायं लगभग 5 बजे लिनचोली में घोड़े से टकराने के कारण उनके पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होने पर स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय आधार शिविर, श्री केदारनाथ में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। मरीज के पेशाब के रास्ते अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने का परामर्श दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घायल तीर्थयात्री को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 3 गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किया जा चुका है।