चम्पावत : जिले की चम्पावत विधानसभा के मतदाताओं की ओर से उपचुनाव के लिये दिया गया जनादेश स्ट्रांग रूम में बंद हो गया है। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बुधवार को सभी 151 मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में बनाए गए संग्रह केन्द्र में पंहुचीं। जहां ईएवीएम व वीवीपैट मशीनों को नगर पालिका परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अर्ध सैन्य बल एसएसबी की निगरानी में सुरक्षित रख दिया गया है। यँहा स्ट्रांग रूम को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव, जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों की उपस्थिति में कक्ष को सील किया गया।
बुधवार को सभी ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा तथा रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु कफलटिया एवं सभी उम्मीदवारों व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम को सील कर नगर पालिका भवन में बने स्ट्रॉग रूम में सील बंद किया गया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचन अभिलेखों की रैंडमली स्क्रूटनी भी की गई। स्क्रूटनी के बाद सभी अभिलेखों को सील कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षा में रखा गया। मतगणना 3 जून को वन पंचायत हॉल गौरलचौड़ मैदान में प्रातः 8 बजे से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर सभी मतदाओं, निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों व सुरक्षा बलों के जवानों अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 3 जून को वन पंचायत भवन में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिसके लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। 13 चरण में मतगणना होगी। जिसके लिए गुरुवार 2 जून को मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री के हवाले हैं। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।