रुद्रप्रयाग: आज सुबह ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए हैं। तड़के तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 6.10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। लॉकडाउन के चलते इस बार आम श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी नहीं बन पाए।
ये भी पढ़ें: मंत्रोच्चारण के साथ खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट
अब अगले छह महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही शामिल हुए। साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
ये भी पढें: देवेंद्र चमोली ने किया ‘रामायण’ व ‘गीता’ का गढ़वाली अनुवाद
बाबा के धाम को सुंदर व भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया है। इसमें करीब 10 क्विंटल फूल लगाए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच बेहद सादगी के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। लॉक डाउन के चलते केदारघाटी के बाजारों और धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है।