संवाददाता
देहरादून, 7 दिसंबर।
आईएमए परेड के रिहर्सल / पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान बुधवार को शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा।
देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा । साथ ही दुपहिया / हल्के वाहनों को पंडितवाडी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजे जाएंगे।
विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा।
प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि आईएमए परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें।
डायवर्ट प्वाइंट:–
- बल्लूपुर
- कमला पैलेस
- सेंट ज्यूड्स चौक
- पंडितवाड़ी
- प्रेमनगर
- सुद्धोवाला
- धूलकोट
- धर्मावाला
- हरबर्टपुर