उत्तराखण्ड

कांग्रेस ने गौचर नगर की अनदेखी पर जताई नाराजगी

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : गौचर नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर नगर की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि  सरकार ने नगर से उत्तराखंड बोली भाषा संस्थान हटा दिया है। जबकि व वर्षों से नगर में निर्मित सीएचसी भवन सुविधाओं के अभाव में धूल फांक रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने व स्थापित संस्थानों को यथावत रखने की मांग की है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी व पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से नगर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये वर्ष 2012 में भवन का निर्माण कर लोकापर्ण किया था। लेकिन उसके बाद से वर्तमान तक सरकार की ओर से यहां नहीं उपकरण उपलब्ध कराये गये है, न चिकित्सक व अन्य कर्मचारी तैनात किये गये है। ऐसे में लाखों की लागत से बना भवन अनउपयोगी साबित हो रहा है। वहीं उन्होंने गौचर नगर के लिये स्वीकृत इंजीनियरिंग काॅलेज व उत्तराखंड बोली भाषा संस्थान को अन्यत्र शिफ्ट करने को सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये हैं। कहा कि गौचर में जहां हवाई पट्टी की सुविधा है तथा भविष्य में यहां रेलवे स्टेशन का संचालन किया जाना है। ऐसे में नगर में पूर्व से मूलभूत सुविधाओं का विकास करना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से चिकित्सालय में उपकरण लगवाने व चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ ही संस्थानों का संचालन यथावत करने की मांग की है।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, अर्जुन नेगी, धनंजय सेमवाल, सुनील शाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share