चमोली : गोपेश्वर में नगर पालिका की ओर से नालियों से मलबा नहीं हटाया गया है। जिससे बारिश होने पर नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में राहगीर गंदे पानी से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। वहीं पालिका अधिकारियों की माने तो नालियों से गुजर रही पेजयल लाइनों के चलते सफाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें, मानसून की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जून माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित बैठक में प्रशासन की ओर से नगर पालिका को बारिश के दौरान सुगम जल निकासी के लिये नालियों से मलबा हटाने के आदेश दिये गये थे। लेकिन पालिका सुस्ती का आलम यह है कि नगर के पूल्ड हाउस काॅलोनी, टैक्सी यूनीयन और जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर नालियों से मलबा जस का तस पड़ा हुआ है। जिससे हल्की बारिश में भी नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है।
स्थानीय निवासी सतेश्वरी देवी, दम्यंती देवी और राहुल का कहना है कि नालियों में निर्माण का मलबा और मिट्टी भरी होने से नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर आवजाही करनी पड़ रही है।