रैथल और बार्सू गांव के शिष्टमंडल को गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन
उत्तरकाशी। दयारा बुग्याल के विकास के लिए प्रतिबद्ध दोनों गांव के लोगों ने विकास के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक से विस्तृत चर्चा की साथ ही दोनों गांव के बीच क्षेत्र के विकास हित में सहयोग करने के लिए मध्यस्ता बनी व पुराने गिले शिकवे को भूलकर नई कार्य नीतियों पर आगे बढने की बात हुई।
वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास व स्वरोजगार के लिए हमारी सरकार होम-स्टे, ट्रेकरुट निर्माण, स्केटिंग एवं लिफ्ट योजनाओं से पर्यटन को सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
स्वरोजगार के क्षेत्र में पर्यटन में बहुत संभावनाएं हैं प्रत्येक गांव के लोगों को इसमें अधिक से अधिक लोग जुडना चाहिए ताकि सभी का भविष्य उज्जवल हो।
वहीं 15-16 अगस्त को दयारा बुग्याल में आयोजित होने वाला बटर फेस्टिवल के लिए रैथल गांव की समिति ने सभी को आमंत्रित करते हुए मेले को भव्य रूप देने का निवेदन किया। उसके पस्चात दोनों गांव के शिष्टमंडल ने विधायक गंगोत्री व जिलाधिकारी से भेंट कर विभिन्न मांगे प्रस्तुत किया।
बैठक में दोनों गांव की समिति के पदाधिकारियों सहित भट्टवाडी प्रमुख विनीता रावत जी, रैथल गांव की प्रधान सुशीला राणा, नटीन के प्रधान महेंद्र पोखरियाल,दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा, प्रधान प्रतिनिधि बार्सू राजू रावत, जगमोहन सिंह रावत,सत्ते सिंह रावत, रामचंद्र रावत,विरेश, सुदर्शन चौहान,नवीन,सोबत आदि मौजूद रहे