चमोली: जिले में बारिश को देखते हुए सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक ने जोशीमठ थाने का निरीक्षण कर आपदा राहत और बचाव कार्यों की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने आपदा उपकरणों का निरीक्षण करने के साथ ही ग्राम प्रहरियों की बैठक ली।
बता दें पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे की ओर से जिले में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों को हर वक्त तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। जिसे देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने जोशीमठ में आपदा के दौरान उपयोग आने वाले उपकरणों का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आपदा संबंधी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसके बाद थाने में उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक लेते हुए आपदा को लेकर अर्लट रहने के साथ ही आपदा आने पर सर्वप्रथम किये जाने वाले राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधिकारी, जवान व अन्य लोग मौजूद थे।