देहरादून। भारत सरकार द्वारा कोने-कोने में सूचना योजनाओं का लाभ पहुंचने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता, आवास, रोजगार, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी लाभ देना है।
नगर निगम देहरादून क्षेत्र में कुल 22 स्थान में आयोजित किये जाने हैंं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर इस यात्रा क़े कुल 22 शिविर नगर निगम देहरादून क्षेत्र में 28 नवंबर से आयोजित होंगे।
28 नवंबर को हर्रावाला से शुरू कर यह यात्रा चन्द्रमणि, ब्रह्मपुरी, विजयपार्क, रेसकोर्स, डोभालवाला, मालसी, सालावाला, किशननगर, खुड़बुड़ा, इंद्रेश नगर, गांधीग्राम, भगतसिंह कॉलोनी, गुजराड़ा मान सिंह, राजपुर, पटेल नगर, मोथरोवाला, रायपुर, आर्केडिया ग्रांट, डालन वाला, जाखन होते हुए 23 दिसंबर को दीपनगर में आयोजित होकर समाप्त होंगी।
नगर निगम ने यह की है तैयारियां
नगर आयुक्त ने प्रत्येक शिविर क़े सफल आयोजन क़े लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तैनात किये हैं। नगर निगम क्षेत्र में पूरे कार्यक्रम क़े लिए रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करते हुए कार्यक्रम हेतु सभी ब्यवस्थाओ क़ो पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
15 से अधिक रेखीय विभाग शिविर मे प्रतिभाग करते हुए अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है जिसमें समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है नगर निगम का प्रयास है कि इस यात्रा का नगर निगम छेत्र मैं सफल आयोजन हो जिससे अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंं।
– मनुज गोयल, नगर आयुक्त