उत्तराखण्ड

आपदा प्रबंधन व पुनर्वास विभाग ने लांगा पोखरी में भूस्खलन को लेकर मॉक ड्रिल की आयोजित

देहरादून : उतराखंड शासन के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए चकराता क्षेत्र में ‘माॅक एक्सरसाइज’ की गई। जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्रांतर्गत लांगा पोखरी में भूस्खलन से संबंधित मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ की चकराता व डाकपत्थर में व्यवस्थापित टीमों द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिभाग किया गया। गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता-पुरोड़ी को इस माॅक एक्सरसाइज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान, चकराता क्षेत्रांतर्गत लाखा पोखरी के एक स्कूल के भूस्खलन से आये मलवे की चपेट में आने की घटना में 10 लोगों के घायल व 20 लोगों के लापता होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई।

जिस प्रण रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवीनतम रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते गए अपनी कार्यकुशलता व निपुणता से गहन सर्चिंग करते हुए 10 घायलों तक पहुँच बनाई व घटनास्थल से निकालने हेतु विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुँचाकर प्राथमिक उपचार के उपरांत तत्काल अस्पताल पहुँचाया एवं अन्य 20 लापता लोगों को भी ढूंढकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। एसडीआरएफ सहित सिविल पुलिस, लोक निर्माण, जल संस्थान और स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा इस मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share