उत्तराखण्ड

वारेंटियो के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 वारेंटियो को किया गिरफ्तार

देहरादून: न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारेंटो की तमिली हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 25/03/2025 को दून पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है :-

1- कोतवाली नगर

कोतवाली पुलिस द्वारा 08 वारेंटियो को किया गिरफ़्तार

नाम पता वारंटी

1- राहुल नागर पुत्र इमलचन्द निवासी 525 खुडबुडा छबीलबाग देहरादून
2- अतिश्य जैन पुत्र पंकज जैन मैसर्स बी0 बी0 एन0 कैमिस्ट निवासी 16/17 झण्डा मौहल्ला कोतवाली देहरादून
3- गगन जयसवाल पुत्र स्व0 श्री जोगेन्द्र जयसवाल निवासी 81/133 मोहल्ला डांडीपुर मन्नुगंज देहरादून
4- अभिषेक कुमार उर्फ काका पुत्र स्व0 कोमल राम निवासी 46 मन्नूगंज थाना कोतवाली नगर देहरादून
5- अभिषेक वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी 95 चन्दन नगर कोतवाली नगर देहरादून
6- पिकां उर्फ अमरजीत पुत्र बलबीर उम्र 26 वर्ष निवासी 107 लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
7- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेश्वर राय निवासी 324 लक्खीबाग देहरादून
8- धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र श्री मदन सोनकर निवासी म0न0 89 ब्लाँक ए चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून

2- कोतवाली पटेलनगर

02 वारंटियों को किया गिरफ्तार

1- तस्लीम पुत्र सलाम निवासी ब्राहमणवाला महबूब कालोनी निकट बिलाल मस्जिद के पास, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष, (वाद सं0-3627/2020 मु0अ0सं0-117/2020 धारा 498/323/504 भादवि व ¾ दहेज अधि0 )

2- सागर राजपूत पुत्र स्व0 श्री मोहन लाल राजपूत निवासी शिवालिक एन्क्लेव लेन नं0-2 कारगी बंजारावाला थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष (वाद सं0-2815/2021 धारा 138 NI Act)

3- कोतवाली विकासनगर

कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार

नाम पता वारण्टी

01- दिनेश कुमार पुत्र स्व0 श्री हरक बहादुर निवासी 52/6 रोवटलाईन घंगोडा, गढकैण्ट, थाना कैण्ट, देहरादून (सम्बन्धित वाद संख्या-3241/2021 धारा -8/20 NDPS ACT)

02-विपिन पुत्र स्व0 मायाराम निवासी पृथ्वीपुर, थाना विकासनगर, देहरादून (सम्बन्धित वाद संख्या -03/2022 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट)

4- थाना सहसपुर

01 वारंटी गिरफ्तार

नाम पता वारंटी

सुमित बिंजोला पुत्र शांता प्रसाद निवासी ग्राम चिल्लियों, विकास नगर, उम्र 45 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share