उत्तराखण्ड

पेयजल उपभोक्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय पर की तालबंदी

कर्णप्रयाग: कर्णप्रयाग नगर को सप्लाई होने वाली उमट्टा-कर्णप्रयाग पेयजल योजना के एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़े होने के चलते शुक्रवार को भी पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। ऐसे में उपभोक्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। वहीं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पानी की सुचारु आपूर्ति शुरु करने की मांग उठाई है।
कर्णप्रयाग में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद से जल संस्थान की ओर से यहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन टैंकरों से मांग के सापेक्ष आपूर्ति न होने से उपभोक्ताओं व होटल संचालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। कई स्थानों पर पानी की आपूर्ति के लिये उपभोक्ता प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। ऐसे में नाराज उपभोक्ताओं ने यहां जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर देवराज रावत, अनूप चैहान, अमित नेगी, कांति प्रसाद, जेपी सेमवाल, पंकज कुमार, सतीश गैरोला और डीसी नैनवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share