देहरादून: बीते दिनों देहरादून में बेरोजगार युवाओं की प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाने जा रही है। पुलिस ने इस प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वालों की फोटो और वीडियो जारी किए हैं।
देहरादून में बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वाले चिन्हित, पुलिस ने फोटो-वीडियो जारी कर की जानकारी देने की अपील। pic.twitter.com/wf7rsRFSF2
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) February 13, 2023
दून पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 09 फरवरी 2023 को गांधी पार्क राजपुर रोड पर बेरोजगार युवकों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी व्यक्तियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया।
पुलिस ने आम जनमानस से कुछ फोटो और वीडियो जारी करते हुए अपील की है कि, उक्त फोटो और वीडियो में दिख रहे उपद्रवियो की पहचान हेतु यदि, आपके पास कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप जनपद पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।
पुलिस ने बताया कि, अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से भी अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।
The post देहरादून में बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वाले चिन्हित, पुलिस ने फोटो-वीडियो जारी कर की ये अपील first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.