उत्तरकाशी। जनपद के तहसील भटवाड़ी में देर रात एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके आने से लोग सहम गये हैं। भूकंप के झटकों से घबरा कर लोग अपने घरों से बाहर निकल अए और रात घर के बाहर ही बिताई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी। भूकंप का केंद्र तहसील भटवाड़ी के सिरोह के जंगल में बताया जा रहा है।
उत्तरकाशी में देर रात 12:40 पर पहली बार भूकंप का झटका महसूस हुआ। इसके बाद थोड़ी ही देर में 12:45 भूकंप का दूसरा झटका महसूस हुआ। कुछ देर बाद तीसरा झटका 1:01 पर आया जिससे लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए। देर रात महसूस के किए गये इन भूकंप झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 आंकी गयी और इसका केंद्र सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
इस तरह से भूकंप ने लोगों को उस विध्वंसकारी भूकंप के याद दिला दी जिससे कई लोग बेघर हो गये थे और काफी नुकसान भी हुआ था। कई लोगों ने डर के कारण रात के घर के बाहर ही बिताई। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य काफी संवेदनशील है। उत्तराखंड जोन पांच में आता है। गढ़वाल का उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिला और कुमाऊं का कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है। इन क्षेत्रों में भी उत्तरकाशी सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र है।