चमोली : जिले में यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान खाद्य संरक्षा विभाग, खाद्या पूर्ति विभाग व बाट माप विभाग की ओर से 19 व्यापारियों को नोटिस दिया गया है। वहीं होटल, सब्जी, रेस्टोरेंट और फल विक्रेताओं का आवश्यक रुप से रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिये हैं।
बता दें जिलाधिकारी वरूण चैधरी के निर्देश पर इन दिनों जिले के बाजारों में खाद्य संरक्षा, खाद्य पूर्ति और बाट माप विभाग की ओर से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को जोशीमठ बाजार में निरीक्षण के दौरान दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान मिलने व फूड लाइसेंस न मिलने तथा बाट माप सत्यापित न पाए जाने पर 19 व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। वहीं होटल मेंघरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर एक व्यापारी से 15 सौ का अर्थदंड वसूला गया है।