डॉ प्रतिमा सिंह ने सरकार से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डाॅ प्रतिमा सिंह ने चमोली जनपद में नमामि गंगे परियोजना के ट्रांसफार्मर से फैले करंट से मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए राज्य सरकार से इस पूरे प्रकरण की जांच कराये जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि मानव जनित लापरवाही के चलते इतने लोगों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा। इसके लिए जो भी दोषी हों उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
डाॅ प्रतिमा सिंह ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनता की जान की परवाह किये बिना किसी भी परियोजना पर काम कर रही है। चमोली में जिस प्रकार का हादसा हुआ है उससे स्पष्ट है कि उसमें यूपीसीएल के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही बरती गई।
उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून महानगर में जिस प्रकार स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे कार्यों के कारण सडकें खुदी हुई हैं तथा बिजली के नंगे तारों का जाल फैला है तथा तार खंबों से लटक रहे हैं। उससे कभी भी चमोली जैसा हादसा सामने आ सकता है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।