प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया
देहरादून। हरियाली तीज पर आयोजित कार्यकम में रीता गोस्वामी तीज क्वीन चुनी गयी। जबकि आकर्षक नृत्य के लिए सुनीता को नवाजा गया।
हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली फार्म हर्रावाला की महिला मंडली ने तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज, मेंहदी, भजन और मिस तीज क्वीन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन सभी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कारों की श्रृंखला में तीज क्वीन का ताज रीता गोस्वामी के सर पर सजा। दूसरा पुरस्कार रानी को तंबोला में दिया गया। तीसरा पुरस्कार सुनीता को सुंदर नृत्य करने पर दिया गया जबकि चौथा पुरस्कार वंदना चमोली को भी नृत्य के लिए दिया गया। श्रेष्ठ गायन के लिए पांचवा पुरस्कार सुलोचना को दिया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में वंदना पांडे, रीता गोस्वामी, आशा भट्ट, राजेश्वरी थपलियाल, मंजू कबसूरी, सुलोचना कबसूरी, आशी असवाल, रानी धस्माना, सुनीता, गायत्री डुकलान, सोनी शाह, वंदना चमोली और अमिता रयाल आदि शामिल रहे।