उत्तराखण्ड

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित खेलोत्सव में बैडमिंटन में हर्ष और पूर्णिमा बने सिरमौर

  • क्रिकेट, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, टेबल टैनिस, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नाम रहा तीसरा दिन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का तीसरा दिन क्रिकेट, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, टेबल टैनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नाम रहा। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर्ष और पूर्णिमा ने अपने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।

बुधवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर तीसरेे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ पंकज मिश्रा, रजिस्ट्रार रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ने किया। पहला क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के बीच खेला गया। ह्यूमैनिटीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों मंे 3 विकेट के नुकसान पर 102 रनों का लक्ष्य रखा। गौरव कुमार ने 2 छक्कों की मदद से 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली, आयुष ने 7 गंेदों पर धुआंधार 20 रनों का महत्वपूर्णं योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 58 रन पर ढ़ेर हो गई। ह्यूमैनिटीज के नितिन ने 3 विकेट चटकाए। ह्यूमैनिटीज़ की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की।

बालक वर्ग वाॅलीबाल में के पहले सेमीफाइनल में ह्यूमैनिटीज की टीम ने बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ को 21-11, 21-13 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग वाॅलीबाल में के दूसरे सेमीफाइनल में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को 21-15, 21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग बैडमिंटन एकल में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस के हर्ष ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के रितिक को 2-1 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग बैडमिंटन एकल में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस की पूर्णमा खाद्यान्न ह्यूमैनिटीज की मनीषा बिष्ट को 2-1 से पराजित कर फाइनल ट्राॅफी जीती। बैडमिंटन डबल्स में तनिष पंवार एवं विवके पंवार की जोड़ी अव्वल रही, वहीं बालिका वर्ग में नियाशा और अंकिता की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग वाॅलीबाल में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की टीम को 21-19, 21-13 से शिकस्त देकर फाइनल जीता। इस अवसर पर डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ दीपक सोम, डाॅ पंकज चमोली, डाॅ मीनू चैधरी, डाॅ रविन्द्र कुमार, मनदीप नारंग, कमल बिजलवाण, संजय नेगी, डाॅ नवीन गौरव, डाॅ जीड़ी मक्कड़, डाॅ योगेश जोशी, चन्द्रशेखर टेलर, डाॅ वीके सिंह, सुनील किष्टवाल, डाॅ अमरलता आदि विशेष सहयोग रहा।

The post श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित खेलोत्सव में बैडमिंटन में हर्ष और पूर्णिमा बने सिरमौर first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share