गोपेश्वर : संजीवनी हैल्थकेयर गोपेश्वर व वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून की ओर से गोपेश्वर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलाॅजिस्ट और न्यूरोलाॅजिस्ट चिकित्सकों ने 457 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां परीक्षण के दौरान ईजीसी, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
गोपेश्वर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत व वरिष्ठ शल्य चिकित्सक ललित पुनेठा ने किया। गजेंद्र रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती है। शिविर के दौरान वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. सीपी त्रिपाठी व न्यूरोलाॅजिस्ट डॉ. वसु गहलोत ने स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। शिविर के संयोजक भागवत रतूड़ी व वेलमेड हॉस्पिटल के मैनेजर सुनील कुकरेती ने कहा कि भविष्य में भी चिकित्सा शिविरों को चमोली के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के जीएम प्रकाश रावत, डॉ आनंद शुक्ला, अनसूया भट्ट, महावीर बत्र्वाल, चरण सिंह, विकास सेमवाल, मनदीप नौटियाल, किरण और धर्मपाल आदि मौजूद थे।