उत्तराखण्ड

हेलंग प्रकरण : बच्चे को हिरासत में लेने का मामला गरमाया

चमोली : जिले के हेलंग प्रकरण में महिला की बदसलूकी के बाद अब बच्चे को हिरासत में लेने का मामला गरमा गया है। जिसे लेकर भाकपा माले के गढवाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।

बता दें, बीती 15 जुलाई को हेलंग में टीएचडीसी की ओर से वन भूमि में मलबा निस्तारण का विरोध कर रही महिला से पुलिस और सीआईएसएफ की बदसलूकी को लेकर राज्य स्तर पर विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है। वहीं अब पुलिस की ओर से हिरासत में ली गई महिला के साथ वाहन में एक डेढ-दो वर्ष के बच्चे का विडियो भी सामने आया है। जिसे महिला के साथ हिरासत में लिया गया बताया जा रहा है। जिसे लेकर भाकपा माले गढवाल सचिव इंदे्रश मैखुरी ने सवाल उठाते हुए पुलिस से बच्चे के अपराध की जानकारी मांगी है। वहीं उन्होंने मामले में बाल संरक्षण आयोग से मामले की जांच कर बच्चे को हिरासत में लेने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share