उत्तराखण्ड

झंडा मेला: 12 मार्च को होगा झंडे जी का आरोहरण, झंडा साहब की ओर जाने से पहले जान लें रूट

देहरादून। दून का ऐतिहासिक झंडे का मेला 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है। मेले के आरोहरण के लिए संगतें दून पहुंच गयी हैं। दरबार साहब में झंडे जी के लिए गिलाफ तैयार हो रहे हैं। वहीं दून पुलिस ने भी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। पुलिस झंडा आरोहरण के दिन लोगों से यातायात डायवर्ट प्लान का पालन करन की अपील की है।

रूट डायवर्ट प्लान-

  1. बिन्दाल से तिलक रोड की ओर तालाब की ओर समस्त प्रकार के चौपहिया वाहन पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
  2. सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आएगा।
  3. पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जाएगा।
  4. कांवली रोड गुरुराम राय स्कूल रोड से भी किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नहीं आएगा।
  5. झण्डा आरोहण के समय बैण्ड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आएगा, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेगा।
  6. झण्डा आरोहण के समय सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनीगेट, मोची गली, तालाब के चारो ओर, भण्डारी चौक पर बैरियर लगाकर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आएंगे, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेंगे।

 

संगतों के लिए यह होगी पार्किंग व्यवस्था

  1. मातावाला बाग से समस्त संगतों के वाहनों को भंडारीबाग/बॉम्बे बाग पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाएगा।
  2. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से आने वाले वाहनो का रुट– सिंगनीवाला– नयागांव– शिमला बाई पास चौक– मातावाला बाग पार्किंग स्थल।
  3. पंजाब, उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनो का रुट– आशारोड़ी होते हुए शिमला बाई पास चौक से मातावाला बाग पार्किंग स्थल।
  4. हरिद्वार रोड से आने वाले वाहनो का रुट– रिस्पना से कारगी चौक से भंडारी बाग पार्किंग स्थल।

 

  • पार्किंग स्थल –
  1. बॉम्बे बाग
  2. झण्डा ग्राउण्ड पार्किंग
  3. विराट पार्किंग
  4. हिन्दू नेशनल स्कूल पार्किंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share