देहरादून। भारतीय मूल के सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में जाने माने चिकित्सा क्षेत्रों में शोधकर्ता, प्रभावशाली शिक्षक और दूरदर्शी उद्यमी डॉ. अकरम अहमद की प्रेरणादायक यात्रा पर जियो हॉट स्टार “ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” का तीसरा संस्करण ला रहा है।
इस संबंध में आईटी पार्क देहरादून स्थित “अकैडेमिकली मुख्यालय” में आज अकैडेमिकली इंस्टीट्यूट द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें भारतीय मूल के डॉ. अकरम अहमद की प्रेरणादायक यात्रा “ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” के तीसरे सीजन के बारे में जानकारी दी गयी।
“ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” द्वारा यह एपिसोड जिओ हॉटस्टार पर भी प्रसारित होगा और डॉ. अहमद की संघर्षपूर्ण यात्रा को उजागर करेगा कि कैसे उन्होंने भारत के एक छोटे से गाँव से निकलकर “अकैडेमिकली ग्लोबल” की स्थापना की,
“अकैडेमिकली ग्लोबल” यह एक ऐसा मंच है जिसने 77 देशों में दर्ज हजारों स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सफल करियर बनाने में मदद की है।
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मे डॉ. अहमद ने भाषा की बाधाओं और आर्थिक कठिनाइयों को सहते हुए भी अपने सपनों को साकार किया। अपनी अटूट लगन और संकल्प के बल पर वे सिडनी विश्वविद्यालय तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वहीं से उन्हें वह दृष्टि और अनुभव मिला, जिसने उन्हें एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवक और उद्यमी के रूप में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।