संवाददाता
रुड़की, 09 अक्टूबर।
आईआईटी रुड़की में पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। छात्र सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में सूडान से भारत वापस आया था। जिसके बाद उसे क्वारंटाइन रखा गया था। जिसके चलते उसके किसी के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है।
आईआईटी का छात्र सूडान से 28 सितंबर को भारत आया था। संस्थान पहुंचने पर विदेश से आने के चलते क्वारंटाइन किया गया। छात्र की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। जिसके चलते सात अक्तूबर को उसकी कोविड जांच कराई गई। छात्र आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सूडान निवासी छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। छात्र के साथ चार अन्य छात्र भी विदेश से आए थे। उनकी कोविड जांच निगेटिव आई है। बताया कि पांचों के छात्रों के विदेश से आने के चलते आईआईटी प्रबंधन ने उन्हें क्वारंटाइन किया हुआ था। इसलिए उसके किसी के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है। डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सोमवार को पांचों छात्र की फिर से कोरोना जांच की जाएगी।