नई टिहरी : जम्मू कश्मीर में आईडी ब्लास्ट में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पुंन्डोली गांव के शहीद प्रवीण का उनके पैतृक घाट शिवपुरी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चचेरे भाई विकास गुंसाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
बता दें, शहीद प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही शहीद की माँ दीपा देवी और पत्नी अमिता प्रवीण के शव से लिपटकर बिलखने लगे। जबकि शहीद के पिता सेवा निवृत्त सूबेदार प्रताप सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाया। जिसके बाद शिवपुरी घाट पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर व रीद चढ़ाकर अंतिम विदाई दी गयी। शहीद को उनके चचेरे भाई विकास गुसाईं ने मुखाग्नि दी। शहीद का बेटा 6 साल का है। जबकि बड़ा भाई जर्मनी में होटल में कार्यरत है, जिस कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल नही हो सका। वंही शहीद की पत्नी अमिता घर से 100 मीटर दूर तक अंतिम यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है।