टमाटर की बढ़ती दरों को रोकने के लिए प्रशासन की टीम ने की छापेमारी
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने टमाटर की बढ़ती दरों एवं मुनाफाखोरी पर रोक लगाए जाने हेतु गठित टीमों को नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज तहसीलदार सदर मो0 शादाब के नेतृत्व में टीम द्वारा तहसील सदर अंतर्गत विभिन्न जगह छापेमारी की गई।
आज दूसरे दिन टीम द्वारा आराघर चौक, धरमपुर मंडी, एलआईसी बिल्डिंग के समीप मंडी, 6 नंबर पुलिया मंडी का निरीक्षण करते हुए टमाटर की ओवर रेटिंग रोकने हेतु प्रतिष्ठानों पर टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर प्रति किलो फुटकर दर की सूची चस्पा की गई। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि मुनाफाखोरी करने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान टीम द्वारा उपभोक्ताओं से भी वार्ता की गई उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि समाचारों में प्रकाशित खबर एवं छापेमारी की कार्रवाई के बाद टमाटर के दामों में कमी आई है। टीमों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, उप निरीक्षक पुलिस बलबीर डोभाल सहित कार्मिक मौजूद रहे।