बद्रीनाथ : बदरीनाथ धाम में बुधवार को दो दिवसीय नर-नारायण जयंती का समारोह शुरु हो गया है। बुधवार को भगवान नर और नारायण ने पौराणिक परम्परा के अनुसार माता मूर्ति से भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
नर-नारायण जयंती के अवसर पर बदरीनाथ धाम में नित्य की भांति भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा के साथ अन्य पूजाएं संपन्न की गई। जिसके बाद सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर से भगवान नर और नारायण की उत्सव डोलियां सैकङों श्रद्धालुओं के साथ माता मूर्ति मंदिर पहुंची। जँहा माता मूर्ति के साथ ही भगवान नर और नारायण की पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान नर और नारायण को मध्याहन भोग लगाया गया। पूजा अर्चना के बाद 1 बजकर 30 मिनट पर भगवान नर नारायण की उत्सव डोलियों ने बदरीनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान किया। परम्परा के अनुसार वीरवार को भगवान नर व नारायण की चल विग्रह मूर्तियां बदरीनाथ धाम से बामीण गांव, लीला ढुंगी होते हुए नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देगी।
इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, राजदेव मेहता व जीतेन्द्र मेहता आदि मौजूद थे।