देहरादून। देश और प्रदेश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए ‘शहीदों को नमन’ कार्यक्रम के तहत आज कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक हवन का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहीदों को नमन संस्था करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जाती रहेंगी। राज्य के लिए शहादत देने वाले सभी आंदोलनकारी साथियों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
शहीदों को नमन संस्था का मुख्य कार्यक्रम 25 मार्च 2023 को नगर निगम प्रेक्षागृह में शाम पांच बजे से आयोजित किया जाएगा। शहीदों की स्मृतियों को संजोने की कोशिश के रूप में एक महत्वपूर्ण स्मारिका का विमोचन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर देश और राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मान को लेकर भी संस्था द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का सम्मान और स्मारिका के विमोचन के साथ ही देशभक्ति पर आधारित नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, दुर्गा वाहिनी के अध्यक्ष टीटू त्यागी, दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा चीनी, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, एडवोकेट सुनील गुप्ता, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, धर्मपाल सिंह रावत, पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, लक्ष्मी, क्षेत्रीय रामलीला समिति आईटीपार्क अध्यक्ष अभय कुकरेती, राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष विपुल नौटियाल, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, केएस बिष्ट, कांग्रेस नेता देवेंद्र शर्मा, लड्डू, उत्तराखंड न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बर्थवाल, संयुक्त सचिव मंगेश कुमार, भाजपा के पंडित दीनदयाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल सिंह रावत, बलराज परिहार, केएस चौहान और आचार्य बिजेंद्र ममगाई आदि मौजूद रहे। पंडित श्रीकांत शुक्ला, पंडित सुनील जुयाल आदि ने हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।