हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस कार्यालय में आने वाले लोग यहां आ कर पुलिस के साथ ही प्रकृति का सानिध्य भी पाते हैं। पुलिस कार्यालय में समस्याओं का समाधान तो किया ही जाता है साथ ही फूलों की वाटिका में मानसिक शांति का अनुभव भी लोगों को होता है। धर्मनगरी के पुलिस कार्यालय में गंगा वाटिका को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने वाटिका में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।
बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और तमाम वैश्विक परिस्थितियों के बीच प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए जनपद हरिद्वार पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के सामूहिक प्रयास से कार्यालय प्रांगण में एक फूलों की वाटिका तैयार की गयी थी। इस वाटिका को एक वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
नैसर्गिक सौंदर्य बढ़ाने वाले इस अवसर पर “मां गंगा वाटिका” में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा रुद्राक्ष का एक पौधा रोप कर आमजन को भी विभिन्न खुशी के अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाने का “प्राकृतिक संदेश” दिया गया। हरिद्वार पुलिस के प्रकृति-संरक्षण के इस बेहद छोटे परंतु सार्थक प्रयास को आम जनता द्वारा भी सराहा गया।