चमोली : नगर पालिका चमोली गोपेश्वर की नगर में सीसीटीवी लगाने की योजना ढाई वर्ष बाद भी जमीन पर नहीं उतर सकी है। ऐसे में नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पालिका की ओर से किये जा रहे इंतजामों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
नगर पालिका की ओर से नगर में चोरी, दुर्घटना व अन्य अप्रिय घटनाओं की निगरानी के साथ ही अनियंत्रित कूड़ा निस्तारण की निगरानी हेतु चमोली-गोपेश्वर में 16 लाख की लागत से 11 वार्डों में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की गई। लेकिन वर्तमान तक योजना परवान नहीं चढ सकी है।
चमोली-गोपेश्वर नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना के तहत यहां स्थानों का चयन कर लिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष के निधन के चलते योजना को क्रियांवित नहीं किया जा सका। नव निर्वाचित अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही योजना से नगर को आच्छादित किया जाएगा।
राजेंद्र सजवाण, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, चमोली-गोपेश्वर।