देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से लेकर डेमोग्राफिक चेंज और धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश की नीतियों को न केवल बाकी राज्यों के लिए मिसाल बताया बल्कि, इन्हें साहसिक निर्णय भी करार दिया। वहीं मंच से पहली बार डेमोग्राफिक्स चेंज जैसे शब्दों को बोलते हुए इसे संवेदनशील मामला बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लाकर धामी सरकार ने बाकी राज्यों के सामने भी मिसाल पेश की है। राज्य सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण कानून जैसे राष्ट्र हित से जुड़े विषयों पर साहसिक नीति अपनाई है। प्रदेश में तेजी से उभर रहे जमीन कब्जाने और डेमोग्राफी बदलाव जैसे मुद्दों पर भी सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है।



