उत्तराखण्ड

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

  • अभियुक्त की ओर से 6 लोगों से जमीन बेनाम करवाने के नाम पर की गई थी लाखों की ठगी।

देहरादून : जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में 6 मामलों में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार जमीन दिलाने के नाम पर मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा लि के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर की ओर से 6 लोगों से जमीन का बेनामा करवाने के नाम पर लाखों की धनराशि की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू की गई। जिस पर उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा प्रेमनगर में जमीन की खरीद फरोख्त हेतु मैसर्स फाइन डेवलेपर्स एण्ड रिटेलर्स प्रा लिमि नाम से कार्यालय खोल, मध्यस्थ बनकर लोगो को दूसरे व्यक्तियो की जमीनों को दिखाकर जमीन का बैनामा करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि ली जाती थी। परन्तु धनराशि को जमीन के असली मालिक को न देते हुए स्वयं हडप लिया जाता था। इस प्रकार इनके द्वारा कई लोगों के साथ जमीन दिलाने के एवज में धोखाधडी की गयी थी। जो एक संगठित गैंग के रूप योजनाबद्ध तरीके से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिस पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना प्रेमनगर गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने अभियुक्त रूहूल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी: मकान नम्बर 05 रामजीवन नगर चिलकाना रोड, थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद से अभियुक्त अब्दुल कादिर अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। ऐसे में पुलिस टीम ने अभियुक्त अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा टीम गठित कर टीम को सम्भावित स्थलों पर छापेमारी करते हुए अभियुक्त को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share