चमोली : पुलिस विभाग की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत शुक्रवार को गोपेश्वर में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर नगर में रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
शुक्रवार को गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के नेतृत्व में पीजी काॅलेज गोपेश्वर के एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य बाजार में हाथों में तख्तियां लेकर नशा मुक्त रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों को स्लोगनों के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर जगरुकता को लेकर पम्पलेट चस्पा किये गये। रैली में 50 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कर्नल दीपेन्द्र सिंह, कैप्टन मदन सिंह नेगी, एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी आदि मौजूद थे।