चमोली: शहीद सैनिक अजय लाल राइका थिरपाक चमोली में शैक्षिक सत्र 2022-23 की विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रेमबल्लभ जोशी को अध्यक्ष एवं ललिता रावत को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि 12 अन्य अभिभावकों को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में परीक्षा प्रभारी जेएल रडवाल ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंंने बताया कि बीते शैक्षिक सत्र में जहाँ हाईस्कूल का परीक्षाफल 58% रहा, वहीं इण्टरमीडिएट में 85% परीक्षाफल रहा है। परीक्षाफल पर चिंता जताते हुए विद्यालय प्रबंधन ने हाईस्कूल में गणित और अंग्रेज़ी जैसे महत्वपूर्ण विषय में अध्यापक न होने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, शौचालय, एवं बिजली पानी की उचित सुविधा की जानकारी प्रधानाचार्य ने दी है। इस दौरान प्रबन्ध समिति ने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने के लिये प्रयास करने की बात कही।
बैठक में प्रवक्ता महेंद्र चौहान, प्रदीप कठैत, राकेश विष्ट, रोमेश शाह सहित अभिभावक बीरेंद्र सिंह रावत तथा राकेश रावत आदि मौजूद थे।