वार्डों में डयूटी रोस्टर में नाम दर्ज करने के डॉक्टर व कर्मचारियों को दिये निर्देश
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने गुरुवार को बेस चिकित्सालय पहुंचकर बेस अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राचार्य ने वार्डो में डयूटी रोस्टर में डॉक्टर, एसआर, जेआर, इंटर्न के साथ ही नर्सिंग स्टाफ व कक्ष सेवक का नाम अंकित किये जाने के निर्देश संबंधी वार्ड इंचार्ज को दिये। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज में कोताही ना बरतने के साथ ही बेहतर सुविधा मरीज को दिये जाने के निर्देश दिये। जबकि कक्ष सेवकों को नियमित ड्रेस के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने वार्डों में रात्रि में डयूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए बने रूमों का भी निरीक्षण किया व दुरस्त करने के निर्देश दिए। जबकि आर्थो, ईएनटी, मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग आदि वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल भी जाना। इसके साथ की कई मरीजों से प्राचार्य ने वार्ता कर अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी ली।
प्राचार्य ने वार्डों के नाम, अन्य जगह पर लिखित नामों को नये सिरे से लिखे जाने के निर्देश दिये, ताकि हर किसी को आसानी व सुविधा जनक हो। इसके साथ ही वार्डो में बैड पर सही तरीके से कवर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही ही एक बेड से दूसरे बेड की दूरी सही करने तथा बेड के समीप मरीज के इलाज संबंधी सभी जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये के साथ साथ बेड, बेंच व आइ बी सेट आदि, जो गंदे दिखाई दे रहे हैं, को पेंटिंग करने के निर्देश दिए हे। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।