चमोली : नंदानगर घाट में शनिवार को बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख भारती देवी सदन में नंदानगर घाट को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव को जन प्रतिनिधियों समर्थन देते हुए ध्वनिमत से परित किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों की ओर से बैठक में उठने वाली समस्याओं पर विभगीय अधिकारियों की ओर से कार्रवाई न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। वहीं बैठक मेें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल के साथ ही घाट में शराब को ओवर रेटिंग को लेकर जन प्रतिनिधियों ने सवाल उठाये।
इस दौरान ग्राम प्रधान धूनी लखपत सिंह, ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह, हीरा देवी, ग्राम प्रधान मटई प्रकाश प्रभात पुरोहित, ग्राम प्रधान भेंटी मनीष कठैत, रघुबीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल उठाये। बैठक के दौरान ज्येष्ठ प्रमुख के व्यवहार को लेकर जन प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी प्रकट की। जिसके चले यहां ज्येष्ठ प्रमुख के साथ जन प्रतिनिधियों की तीखी नोकझोंक भी हुई। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।