चमोली : चमोली जिले में बारिश के जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में विभिन्न नगरों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वंही जिले में 39 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। जबकि जिले में बदरीनाथ हाईवे और कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू है। वंही गोपेश्वर-चोपता सड़क पर छोटे वाहनों को आवाजाही करवाई जा रही है।
वंही जिले में जँहा गोपेश्वर में अमृत गंगा पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। वंही उमट्टा-कर्णप्रयाग पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से कुछ मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित पड़ी हुई है। ऐसे में जल संस्थान की ओर से टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने के साथ ही लाइनों का सुधारीकरण किया जा रहा है।
वंही जिले की निजमुला घाटी में सप्लाई हो रही विद्युत लाइन में आई खराबी के चलते घाटी के 10 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।