उत्तराखण्ड

पुरोला वासियों ने सड़क संबंधी समस्या को लेकर की कृषि मंत्री से मुलाकात

सड़क संबंधित समस्या के समाधान की मांग

मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के दिए आदेश

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से कैंप कार्यालय में पुरोला के एक जनप्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री गणेश जोशी से पुरोला-कुफारा मोटर मार्ग के डामरीकरण प्राकलन के सापेक्ष तैयार किये गये प्राकलन पुरोला-गैराना-रतैडी मोटर मार्ग के संबंध में अपनी समस्या को रखा।

उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से मांग की कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 1980 में बनाया गया गोटर मार्ग पुरोला कुफारा मोटर मार्ग को डामरीकरण के लिए विधायक पुरोला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सिचाई खण्ड पुरोला को प्राकलन तैयार कर स्वीकृत हेतु अग्रसारित किया गया है। जिसकी लगभग दूरी 7 किमी है। जबकि विभाग तथा प्रभारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-3 सहायक अभियन्ता द्वारा इस मोटर मार्ग का प्राकलन पुरोला-मैराना-रतैडी के नाम से तैयार कर स्वीकृ‌ति के लिए भेजा गया है। जो प्राथमिक दृष्टि से गलत प्रतित होता है। जबकी विभाग द्वारा इस मोटर मार्ग के इन बिन्दुओं को दर किनार किया गया है।

यह मोटर मार्ग पुरोला से कुफारा गांव को जोड़ता है, परन्तु इस मोटर मार्ग को विभाग द्वारा मध्य से नव निर्मित गैराना-रतैडी पूर्ण कच्चा मोटर मार्ग कि तरफ को परिवर्तित किया गया है जो मानक के विपरित है। उक्त मोटर मार्ग को बीच के भाग से स्थान परिवर्तन करने से लगभग 30-35 वर्ष पुराने पुरोला-कुकारा भोटर मार्ग का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है। उन्होंने मंत्री से उक्त मोटर मार्ग के प्राकलन पर पुनर्विचार करवाने का आग्रह किया। जिसपर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिशासी अभियंता पुरोला पीएमजीएसवाई के अधिकारी को मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर शीशपाल, अमन शर्मा, प्रदीप, राहुल चौहान, उपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share