उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में इन 56 पदों पर निकली भर्ती; जानिए योग्यता, अंतिम तिथि समेत पूरी जानकारी..

Jobs In Uttarakhand: दून विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षण (Non-teaching) के कुल 56 पदों पर भर्ती निकली है। इनमे कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक से लेकर जनसंपर्क अधिकारी, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट आदि तक के पद शामिल हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, ऐसे अभ्यर्थियों को अब आवेदन पत्र शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है।

दून विश्वविद्यालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न गैर-शिक्षण (Non-teaching) पदों पर भर्ती के लिए सुसंगत योग्यता / कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, ऑनलाईन आवेदन, शैक्षिक योग्यता, अनुभव एवं अन्य पात्रता मानदंड आदि से सम्बन्धित विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://www.doomuniversity.ac.in/ पर उपलब्ध है।

वहीं यदि अभ्यर्थी ने विज्ञापित पदों में से किसी पद पर पूर्व में आवेदन किया हो और उस पद पर परीक्षा / साक्षात्कार नहीं हो पाया तो ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, यद्यपि ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है, केवल पूर्व में जमा शुल्क का प्रमाण बताना होगा। पूर्व में भरे गये आवेदन पत्रों का संज्ञान नहीं लिया जायेगा।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://doonuniversitynt.samarth.edu.in/ पर 31 मार्च 2023 (23:59 बजे तक) तक ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं।

इन कुल 56 पदों में वैयक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय सहायक, स्टोर कीपर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला सहायक, स्वागती, कनिष्ठ सहायक (विद्युत), तकनीकी अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, सहायक संपर्क अधिकारी, छात्रावास सहायक, पलंबर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, जूनियर सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, कार्यशाला सहायक और एमटीएस के पद शामिल हैं।

Doon University Recruitment 2023: यहां देखें विस्तृत आधिकारिक भर्ती विज्ञापन

 

The post उत्तराखंड में इन 56 पदों पर निकली भर्ती; जानिए योग्यता, अंतिम तिथि समेत पूरी जानकारी.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share